¡Sorpréndeme!

Sidharth Shukla की Mother ने Shehnaaz Gill के लिए बड़ा फैसला; Watch Out | Boldsky

2021-09-15 1 Dailymotion

एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की अचानक हुई मौत से हर कोई सदमे में है। सिडनाज की जोड़ी टूटने से फैंस का बुरा हाल है। वहीं सिद्धार्थ की रयूमर्ड गर्लफ्रेंड शहनाज गिल इस गम से अभी भी ऊभर नहीं पा रही हैं। सिद्धार्थ के यूं चले जाने से वह पूरी तरह से टूट चुकी हैं। ऐसे में सिद्धार्थ की मां रीता शुक्ला ह समय शहनाज के साथ खड़ी हैं। खबरों की मानें तो सिद्धार्थ की मां ने शहनाज के लिए एक बड़ा फैसला लिया है।

#SidharthShukla #ShehnaazGill